Breaking News

JNU के इस स्टूडेंट ने सरकार को हिंदुस्तान से असम हटाने की दी सलाह व जमकर किया कैब के खिलाफ प्रदर्शन

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के स्टूडेंट शरजील इमाम ने असम को हिंदुस्तान से काटकर अलग करने का बयान देने के बाद अब विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध करती नज़र आ रही है. युवती संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को बेगुनाह कहते हुए देश की उच्चतम न्यायालय पर सवाल खड़े कर रही है.

युवती के वीडियो को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर साझा किया है. यह वीडियो दिल्ली के शाहीन बाग का बताया जा रहा है, जहाँ बहुत ज्यादा दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वीडियो को ट्वीट करते हुए पात्रा ने लिखा कि, ‘अब उस नापाक शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए- ‘हमें किसी पे भरोसा नहीं है’ ‘इस उच्चतम न्यायालय पर भी विश्वास नहीं.’ अफजल गुरु बेगुनाह था. रामजन्मभूमि पर मस्जिद बननी थी. दोस्तों इतने जहर की खेती (वो भी बड़े पैमाने पर उत्पादन) इन कुछ ही दिनो में तो नहीं हुई होगी?’

वायरल विवादित वीडियो में युवती कह रही है कि, ‘हम CAA-NRC के कारण विरोध में उतरे हैं, सिर्फ उसके विरूद्ध नहीं उतरे हैं. हमें एहसास हो रहा है कि हम न सरकार पर यकीन कर सकते हैं व न उच्चतम न्यायालय पर. उच्चतम न्यायालय ने अफजल गुरु को हिंदुस्तान की ‘सामूहिक चेतना’ के लिए फांसा पर चढ़ाया था. आज पता चलता है कि अफजल गुरु का संसद पर हुए हमले में कोई हाथ नहीं था. न्यायालय पहले कहती है कि बाबरी मस्जिद के नीचे कोई मंदिर नहीं था, ताला तोड़ना गलत था, मस्जिद गिराना अनुचित है व फिर कहती है कि यहां मंदिर बनेगा.’

About News Room lko

Check Also

सभी मुस्लिमों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने पर कर्नाटक सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं एनसीबीसी, भेजेगा समन

बंगलूरू :  कर्नाटक में पूरे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ देने के लिए ओबीसी ...