Breaking News

दोस्तपुर विहिप की बैठक में दिवाकर पाण्डेय प्रखंड अध्यक्ष व नीलेश सिंह बने नगर अध्यक्ष

Sultanpur,(श्याम चन्द्र श्रीवास्तव)। के तहसील कादीपुर के दोस्तपुर में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की बैठक रोहित मेमोरियल इंस्टीट्यूट में दिवाकर पांडेय (Diwakar Pandey) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

गुड़ी पाड़वा से पहले फिर रिकॉर्ड स्तर पर सोना; सर्राफ बाजार में निवेश पर जानकारों की राय जानें

बैठक का संचालन कर रहे प्रखंड मंत्री नीरज अग्रहरि द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत आचार्य पद्धति से पदाधिकारियों का परिचय संपन्न होने के साथ बैठक प्रारंभ हुई। संरक्षक व पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राज नारायण पांडेय एडवोकेट ने कहा आज हिन्दू समाज विभिन्न जातियों में बंटकर हिंदुत्व के विराट अवधारणा के प्रतिकूल आचरण कर रहा है।

हिन्दू जनमानस को एक होने की आवश्यकता है तभी देश और समाज की दिशा और दशा में सकारात्मक परिवर्तन सम्भव हो सकेगा।

जिला संगठन मंत्री विकास ने संगठन के समितियों के विस्तार के लिए प्रखंड के भौगोलिक स्थिति की जानकारी लिया इसके उपरांत सह जिला संयोजक बजरंग दल ने आगामी कार्यक्रम रामोत्सव की योजना बनाई जिसमें शोभा यात्रा निकलना तय हुआ इसके साथ साथ बारह, तेरह, चौदह अप्रैल को चुनार जिले में प्रस्तावित मातृशक्ति प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई।

दोस्तपुर विहिप की बैठक में दिवाकर पाण्डेय प्रखंड अध्यक्ष व नीलेश सिंह बने नगर अध्यक्ष

सीता नवमी, दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग, बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग व परिषद शिक्षा वर्ग की विस्तार से चर्चा हुई। प्रखंड से प्रशिक्षण में जाने वालों की संख्या भी तय की गई। उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की संस्तुति व सहमति से दिवाकर पाण्डेय को विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष व नीलेश सिंह को नगर अध्यक्ष विहिप का दायित्व जिला कार्यसमिति सदस्य विहिप गुरु प्रसाद पांडेय द्वारा घोषित किया गया।

बैठक मे राहुल सिंह,राज कुमार जयसवाल, प्रदीप गुप्ता, आशीष निषाद, लालजी पांडेय, अमित कुमार पाण्डेय संयोजक बजरंग दल, राम चेत, अनुभव मिश्रा, जितेंद्र जयसवाल, निखिल कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...