Breaking News

एशियन गेम्स 2018 : रोइंग इवेंट के एक गोल्ड समेत तीन मेडल

एशियन गेम्स 2018 में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा शुक्रवार को शानदार शुरुआत देखने को मिली। भारतीय खिलाड़ियों ने रोइंग इवेंट के अलग-अलग कैटेगरीज में एक गोल्ड समेत तीन मेडल अपने नाम किए।

एशियन गेम्स 2018  : क्वाड्रापूल लाइटवेट स्पर्धा में गोल्ड

देश के लिए गोल्ड क्वाड्रापूल लाइटवेट स्पर्धा में दत्तू भोकानाल, सवर्ण सिंह, ओम प्रकाश और सुखमीत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि इसके ठीक पहले रोइंग के डबल्स स्कल और सिंगल्स स्कल में दो और पदक भारत के खाते में आए।

वहीँ मेन्स सिंगल्स रोविंग में दुष्यंत ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। जबकि रोहित कुमार और भगवान दास ने लाइटवेट डबल स्कल रोविंग में कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें – अमेठी : 25 अगस्त को सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन

इसके साथ ही एशियन गेम्स में भारतीय टीम के नाम अब तक 21 पदक हो चुके हैं। इनमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...