बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाली सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म लाल कैप्टन का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है व इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है लेकिन इसी के साथ इस ट्रेलर को सैफ के बेटे तैमूर का भी खूब प्यार मिला है। इस फिल्म में सैफ का लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है व वह वाकई में दिल दहला देने वाले भूमिका में नजर आए हैं। ऐसे में इस समय सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है व इसी के साथ सैफ अली खान के बेटे तैमूर को भी लाल कैप्टन का ट्रेलर बहुत ज्यादा पसंद आया है।
जी हाँ, हाल ही में जूम टीवी से वार्ता में सैफ अली खान ने बताया कि, ”लाल कैप्टन का ट्रेलर देखकर तैमूर का कैसा रिएक्शन था। ” जी हां, हाल ही में सैफ ने कहा- ”तैमूर को इसे नहीं देखना चाहिए, लेकिन हर रात वो बोलता है कि मुझे मारा-मारी ट्रेलर दिखाओ। पहले तो मुझे लगा कि वो तानाजी (सैफ की दूसरी अपकमिंग फिल्म) की बात कर रहा है। मैंने उससे पूछा कौनसा दिखाऊं तो तैमूर ने बोला लाल कप्तान। उसे ट्रेलर बहुत पसंद आया। वो दिन में दो बार ट्रेलर देखता है। ”
इसी के साथ जब इससे पहले सैफ से लाल कैप्टन पर करीना के रिएक्शन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बोला था- ”ये करीना के तरह की फिल्म नहीं है। ये थोड़ी सी बॉय्ज फिल्म है। शायद मैं गलत हूं, लेकिन ये करीना के तरह की फिल्म नहीं है। ” आपको पता ही होगा कि लाल कैप्टन 18वीं सदीं के बैकग्राउंड में बनी फिल्म है व इस फिल्म में सैफ ने नागा साधू का भूमिका निभाया है वहीं इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।