Breaking News

जेएनयू हिंसा के बाद ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने के कारण मुसीबतों में फंसी दीपिका की ‘छपाक’

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा के बाद जेएनयू जाने के लिए बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण को फिल्म बिरादरी समेत अन्य लोगों से बहुत ज्यादा प्रशंसा मिल रही है, लेकिन साथ ही उन्हें सोशल मीडिया में ‘बहिष्कार’ का भी सामना करना पड़ रहा है। लगभग हर कोई इस मसले पर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा कर रहा है।

दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी समेत अन्य लोगों ने ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने के कारण लोगों से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करने के लिए बोला है।

वहीं विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे ”भारत की आत्म को कुचलना” बंद करने के लिये कहा। ट्विटर पर हैशटैग ”बॉयकॉट छपाक” के जवाब में हैशटैग ”आई सपोर्ट दीपिका” व ”छपाक देखो तपाक से” ट्रेंड करने लगा। दरअसल, दीपिका हमले का शिकार हुए विद्यार्थियों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिये मंगलवार शाम आकस्मित जेएनयू पहुंच गई थी जहां एक सभा में उनके छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष के साथ चुपचाप खड़े रहने को फिल्म जगत व उससे बाहर लोगों की प्रशंसा मिली।

वहीं दूसरी व एक वर्ग ने शुक्रवार को रिलीज हो रही उनकी फिल्म छपाक के बहिष्कार का आह्वान किया। शबाना आजमी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘जब ‘पद्मावत’ को लेकर उन पर हमला हुआ तो बहुत कम लोग ही उनके समर्थन में आए। वह जानती हैं कि निशाना बनना कैसा लगता है। उन्होंने जेएनयू के विद्यार्थियों का समर्थन करके मिसाल कायम की है। दीपिका पादुकोण को व शक्ति मिले। ‘

जेएनयू में हिंसा को लेकर सबसे पहले आवाज उठाने वाले कलाकारों में शामिल स्वरा भास्कर ने कहा, ‘‘ बॉलीवुड जेएनयू के रंग में रंग गया। ” संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में मुखर आवाज उठाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी अभिनेत्री के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए लोगों से उनकी फिल्म का पहला शो देखने की अपील की।

कश्यप ने कहा, ‘‘ यह न भूलें कि दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। इसलिए बहुत ज्यादा कुछ दांव पर है। ” निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने दीपिका को ‘वास्तविक हीरो’ करार दिया। फिल्मनिर्माता महेश भट्ट ने बोला , ‘‘हम अब चुप्पी ‘राज’ नहीं रह गए हैं। ‘ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी दीपिका की उनके रुख के लिये प्रशंसा करते हुए बोला कि यह शांत रहने का समय नहीं है। दीपिका के जेएनयू जाने की सियासी गलियारों में भी जोरदार चर्चा हो रही है।

About News Room lko

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...