लखनऊ। राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद अब सभी को राममंदिर ट्रस्ट का इंतजार है। संतों ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी पर राममंदिर आंदोलन के महानायक परमहंस रामचंद्र दास द्वारा पूजित शिला से राममंदिर का शिलान्यास करें। इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा जा रहा है।
यह वह शिला है, जिसे रामजन्मभूमि न्यास के प्रथम अध्यक्ष साकेतवासी महंत रामचंद्र दास परमहंस ने मंदिर निर्माण के लिए वर्ष 2002 में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि आईएएस शत्रुघ्न सिंह को सौंपी थी।
दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथ से पहली पूजित शिला से मंदिर निर्माण की नींव रखें। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से मांग है की नींव में पहली शिला वही रखी जाए, जिसे दिवंगत पूर्व न्यास अध्यक्ष महंत रामचंद्र दास परमहंस ने वर्ष 2002 में केंद्र सरकार को पूजित शिला सौंपी थी।
शिलादान की घोषणा 13 मार्च 2002 को तत्कालीन राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत रामचंद्र दास परमहंस ने की थी जिसकी वजह से प्रदेश व केंद्र की सरकार हिल गई थी।