Breaking News

Nepal : बेहद खास है आज का दिन

क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन Nepal नेपाल के लिए बेहद खास है। आज के दिन से Nepal नेपाल अपने वनडे क्रिकेट की इनिंग का आगाज़ कर चुकी है। आज नेपाल अपना पहला एकदिवसीय मैच एम्सटेलवीन में नीदरलैंड के खिलाफ खेल रही है।

Nepal : वनडे में पदार्पण करने वाली 27वीं टीम

आज के मैच के आगाज़ के साथ ही नेपाल वनडे में पदार्पण करने वाली दुनिया की 27वीं टीम बन गयी है। आयरलैंड और अफगानिस्तान ने इसी साल अपना पहला टेस्ट मैच खेला था जबकि उपमहाद्वीप की टीम नेपाल को हाल में आईसीसी ने वनडे का दर्जा मिला था। नेपाल का पहला मैच नीदरलैंड से हो रहा है जो की 1996 विश्व कप में अपना पहला वनडे खेला था। नेपाल की टीम में पारस खड़का के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं जो टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं।

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले लेग स्पिनर संदीप लेमिचाने पहले नेपाली खिलाड़ी बने थे। नेपाल की टीम 2016 में अंडर-19 विश्व कप में खेलने वाली आठवें स्थान की टीम थी। संदीप ने 6 मैचों में 17 की औसत और 4.67 के इकोनोमी रेट से 14 विकेट लिए थे और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर थे।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...