राशियों का असर
12 राशियों में से हर आदमी की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से आदमी यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ व अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे ज़िंदगी को प्रभावित करती हैं. अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसे सेलिब्रेट कर सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन आपके लिए बेकार है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं.
आज का पंचांग
दिन: रविवार, आश्विन मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी का राशिफल.
आज का दिशाशूल: पश्चिम.
आज का राहुकाल: सायं 04:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक.
आज का पर्व एवं त्योहार: महाष्टमी, दुर्गाष्टमी.
राशिफल
मेष: महिला ऑफिसर या घर के मुखिया का योगदान मिलेगा. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धार्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि होगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी.
मिथुन: व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जीवनसाथी का योगदान व सानिध्य मिलेगा, लेकिन धन हानि की संभावना है. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं.
कर्क: जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. शासन सत्ता का योगदान मिलेगा. संबंधों में मधुरता आएगी. पारिवारिक ज़िंदगी सुखमय होगा.
कन्या: रिश्तों में मधुरता आएगी. पारिवारिक ज़िंदगी सुखमय होगा लेकिन संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.
तुला: पारिवारिक काम में व्यस्त रहेंगे. धार्मिक प्रवाह में वृद्धि होगी. सियासी महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. शासन सत्ता का योगदान रहेगा.
धनु: आर्थिक मामलों में सुधार होगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन, यश व कीर्ति में वृद्धि होगी.
मकर: शासन सत्ता का योगदान मिलेगा, लेकिन भावुकता में नियंत्रण रखना होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.
कुंभ: मन खिन्न रहेगा. व्यस्तता बढ़ेगी. किसी सम्बन्धी या पड़ोसी से तनाव मिल सकता है. रचनात्मक कार्यों में सावधानी बरतें.
तो मित्रों यह रहा आज का आपका अपना राशिफल. आपका दिन शुभ हो. धन्यवाद.