Breaking News

आज पेट्रोल के दाम रहे स्थिर वही डीजल में दिखी 10 पैसे की बढ़ोतरी, जानिये नया रेट

लगातार आठ दिनों तक कीमत स्थिर रहने के बाद आज पेट्रोल करीब 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। आखिरी बार  को पेट्रोल करीब 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था। डीजल 19 दिसंबर से लगातार महंगा हो रहा है। हालांकि 25 दिसंबर को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.68 रुपये और डीजल की कीमत 67.09 रुपये है।

मुंबई में पेट्रोल 80.34 रुपये और डीजल 70.39 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 77.34 रुपये और डीजल 69.50 रुपये, चेन्नै में पेट्रोल 77.64 रुपये और डीजल 70.93 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 74.24 रुपये और डीजल 66.25 रुपये और नोएडा में पेट्रोल 76.04 रुपये और डीजल 67.41 रुपये प्रति लीटर है।

About News Room lko

Check Also

पीएनबी ने अपने 131वें स्थापना दिवस पर 34 नए उत्पाद लॉन्च किए, डिजिटल, समावेशी बैंकिंग और ग्राहक सुविधा के प्रति प्रतिबद्धता को किया सुदृढ़

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक सदी से अधिक के लचीलेपन, विश्वास और ...