Breaking News

टूल्स किट वितरण से रोजगार को मिलेगा बढावा: सुरेन्द्र मैथानी

कानपुर नगर। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में टूल्स वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी लोगों को टूल किट वितरित करते हुए कहा कि ऐसा पहले भी पुरानी सरकारों के समय पर भी हो सकता था। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद 2017 से अमूल चूल परिवर्तन के साथ प्रतिभाओं को सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित हेतु रोजगार के लिए यह संसाधन सृजन करने तथा ट्रेनिंग आदि पर टूल्स का वितरण कर रोजगार के साधन को बढ़ावा देने का काम किया गया है।

विधायक ने कहा कि यह टूल किट वितरण समारोह नाई, कुम्हार, लोहार, बढ़ाई, राजमिस्त्री मोची आदि के क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को उनके रोजगार को बढ़ावा देने तथा सहयोग करने हेतु एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित टूलकिट का निशुल्क वितरण उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत यह किया गया है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: अअरविंदो पार्क और खजाना चौराहे से हटाए गए अवैध कब्जे

लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) के निर्देशों के अनुपालन में नगर ...