गणगौर तीज के अवसर पर womens का धूमधाम से बैंडबाजे के साथ समारोह निकला। महिलाओं के सुहाग का प्रतीक गणगौर तीज के उत्सव पर स्वर्णकार समाज, वैश्य समाज और खंडेलवाल समाज की महिला मंडल द्वारा अलग अलग अंदाज में भव्य चल समारोह निकाले गए।
- बीनागंज से महिला मंडल ने चाचौड़ा रोड से चल समारोह प्रारंभ किया।
- समारोह का आरंभ महिलाओं द्वारा अलग अलग स्थान से किया गया।
राम जानकी मंदिर से womens किया शुभारंभ
गणगौर तीज का समारोह वैश्य समाज की महिलाओं द्वारा बीनागंज बस स्टैंड राम जानकी मंदिर से धूमधाम से शुरू हुआ। महिलाओं के साथ इस मौके पर बच्चे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गणगौर माता की मूर्ति को ठेले पर रखकर विधि विधान से महिलाओं ने माता के गीत गाते हुए ढ़ोल नगाड़े की धुन पर समारोह का आनंद लिया।
- समारोह मेन बाजार से होते हुए निचला बाजार रामानंद आश्रम पहुंचा।
- वहां महिलाओं द्वारा गणगौर माता को जल ग्रहण कराया गया।
- इसके उपरांत पुनः चल समारोह राम जानकी मंदिर बस स्टैंड पर पहुंचा।
- जहां समारोह का समापन किया गया।
महिलाओं ने गणगौर को सिर पर रखकर किया नृत्य
खंडेलवाल समाज महिलाओं ने गणगौर को अपने सिर पर रखकर भजनों पर
नृत्य किया।
- इसके साथ महिलाओं ने आकर्षक झांकियां बनाई।
- जिसे देख लोगों अभिभूत हुए और उसकी तारीफ की।
- गणगौर चल समारोह में खंडेलवाल समाज महिला अध्यक्ष प्रीति खंडेलवाल, निशा खंडेलवाल, अर्पिता खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल, स्मिता खंडेलवाल, पूनम खंडेलवाल, सरिता खंडेलवाल, वैश्य समाज मे प्रेम लाता अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, अक्षिता अग्रवाल, ब्रजलता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, टीना अग्रवाल आदि महिलाओं ने गणगौर उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया। रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार