Breaking News

गोरखपुर पुलिस के निशाने पर ये टॉप टेन अपराधी, जिन पर नकेल कसना चाहती है पुलिस

गोरखपुर। पुलिस के निशाने पर गोरखपुर के माफिया चढ़े हुए है।।इसके लिए टॉप टेन क्रिमिनल की लिस्ट भी तैयार की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के बदमाशों पर शिकंजा कसने के कड़े निर्देश दिए है।

एसएसपी के निर्देश पर जिला स्तर पर टॉप टेन बदमाशों की सूची बनाई गई है। वही सभी सर्किल, जिला, रेंज स्तर पर सक्रिय बदमाशों को भी चिन्हित किया गया है।

टॉप टेन माफिया के लिस्ट में कुख्यात राघवेंद्र यादव, एक लाख का इनामियां, थाना झगहा,राकेश यादव थाना गुलरिया,प्रदीप सिंह, 53 मुकदमे, सुधीर सिंह ब्लाक प्रमुख, माफिया विनोद उपाध्याय, माफिया अजीत शाही, कुख्यात बदमाश सुभाष शर्मा, शातिर लुटेरा राधेश्याम यादव, सत्यव्रत राय, शैलेंद्र प्रताप सिंह शामिल है। टॉप टेन के अलावा 100 अन्य बदमाशों की भी पुलिस ने सूची बनाई है।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...