केरल के इडुक्की में एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। हादसा रविवार तड़के उस समय हुआ जब तिरुवनंतपुरम से करीब 320 किलोमीटर दूर तिरूर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र लौट रहे थे।
संदीप सिंह के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न का मामला, बोले- मेरी छवि खराब करने की कोशिश
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है कि बस नियंत्रण खोने के बाद खाई में गिर गई। हादसे के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र के बारामती में एक बस के पुल से गिरने की खबर आई थी। पुणे ग्रामीण पुलिस के अनुसार, कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी से निजी कोचिंग क्लास के छात्रों को लेकर एक बस औरंगाबाद गई थी। हादसा शनिवार तड़के बारामती-फलटन मार्ग पर पहुनेवाड़ी पुल पर हुआ था।