Breaking News

जोधपुर में टूरिस्ट बस लोहे के पाइप से भरे ट्राले से टकराई, 5 की मौत, 12 घायल

राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी बाप मार्ग पर शनिवार 13 मार्च की सुबह बड़ा हादसा हो गया. बाप थाना क्षेत्र के गड़ाना गांव के निकट एक ट्राले और मिनी टूरिस्ट बस की आमने सामने की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ले जाया गया है. घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दुख व्यक्त किया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर शनिवार सुबह मिनी टूरिस्ट बस (टेम्पो ट्रेवल बस) जैसलमेर की ओर जा रही थी, जो कि सामने से आ रहे एक ट्राले से जा भिड़ी. ट्रेलर और निजी बस में आमने-सामने भिड़ंत घटना में 3 पुरुष व 2 महिलाओं सहित कुल 5 की हुई मौत गई. 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलने पर बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित सहित अन्य स्टाफ गड़ाना गांव पहुचा. इसके बाद एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घायलों की अस्पताल पहुचाया गया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को बीकानेर रेफर किया गया है. सभी लोग दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं, वहीं घायलों में 6 बच्चे भी शामिल हैं. सभी लोग रामदेवरा दर्शन के बाद जैसलमेर की ओर जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. मृतकों के शिनाख्ती के प्रयास जारी है. इधर घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवत ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

टूरिस्ट बस के उड़ गए परखच्चे

फलोदी और बाप के बीज गाड़ाना गांव के समीप हुई इस दुर्घटना में टूरिस्ट बस के परखच्चे उड़ गए. टूरिस्ट बस में कुल 17 लोग सवार थे वही ट्राले में लोहे के बड़े पाइप भरे हुए थे. टक्कर इतनी भयंकर थी कि टूरिस्ट बस के भीतर बैठे लोग इसमें बुरी तरह फंस गए थे. स्थानीय निवासियों और 108 एंबुलेंस सेवा के स्टाफ ने पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला.

थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिल्ली से यह पर्यटक मिनी बस से जैसलमेर जा रहे थे, तभी आज सुबह बस फलौदी के बाप थाना इलाके के समीप ये हादसा हो गया. यह सभी दिल्ली निवासी बताए जा रहे हैं तथा रामदेवरा जैसलमेर घूमने जा रहे थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल करवाई. पुलिस मृतकों के शिनाख्त और परिवार से संपर्क में जुटी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...