Breaking News

बेटियां शिक्षित होंगी तो जमाने की सोच बदलेगी- डॉ लीना मिश्र

• बालिका विद्यालय में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ। बालिका विद्यालय में छात्राओं के सशक्तिकरण और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में और तेजी लाने के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत शक्ति मंच का पुनर्गठन किया गया। इसकी स्थापना का उद्देश्य बालिकाओं को विद्यालय में आ रही बाधाओं को चिन्हित कर उसके निवारण की प्रभावी योजना बनाना है।

हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस ने INDIA में सौदेबाजी की ताकत खोई, कम सीटों पर चुनाव लड़ने को मजबूर

बेटियां शिक्षित होंगी तो जमाने की सोच बदलेगी- डॉ लीना मिश्र

साथ ही बाल एवं महिला अधिकारों की चर्चा जिससे बालिकाएं अपने कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरुक रहें, जो केवल शिक्षित बनकर ही पूरा किया जा सकता है। इस मंच के पुनर्गठन की आवश्यकता यह भी थी कि छात्राओं के हितों के प्रतिकूल समाज में प्रचलित व्यवहारों, आदतों, कुरीतियों को जानकर उनके निदान की रणनीतियां तैयार की जा सकें।

Please watch this video also 

किशोरावस्था से संबंधित समस्याएं, जिज्ञासाएं और उनके समाधान का प्रयास, आत्मरक्षा के उपायों पर चर्चा तथा उसके अभ्यास आदि पर चर्चा, बच्चों की सुरक्षा के लिए गठित हेल्पलाइन और उसके प्रयोग की जानकारी देना इसके दायरे में आता है। इसके अतिरिक्त हमसफर संस्था द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बेटियां शिक्षित होंगी तो जमाने की सोच बदलेगी- डॉ लीना मिश्र

संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर्स विशाखा बौद्ध, जैनब हुसैन द्वारा छात्राओं को नारी सुरक्षा, लिंग भेद, गुड टच बैड टच के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा उनका विद्यालय में स्वागत किया गया और कार्यक्रम की भूमिका पर चर्चा हुई। इन कार्यक्रमों का आयोजन मिशन शक्ति की नोडल पूनम यादव, मंजुला यादव एवं प्रतिभा रानी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में शालिनी श्रीवास्तव, ऋचा अवस्थी, अनीता श्रीवास्तव, रागिनी यादव, मीनाक्षी गौतम, रितु सिंह उपस्थित थीं।

About Samar Saleel

Check Also

मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भव्य समापन, फैवफेयर्स ने आयोजित किया दो दिवसीय समारोह

नई दिल्ली।  मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बिज एक्सपो और समिट 2024 का भव्य ...