Breaking News

आगरा खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान कार्मिको को दिया गया प्रशिक्षण

औरैया। आगरा खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन 2020 को सम्पन्न कराने को लेकर तिलक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा प्रत्येक निर्वाचन का अपना अलग पैटर्न होता है उस आधार पर चुनाव कराया जाता है सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने दायित्वो का सत्य निष्ठा कर्मठता के साथ पालन करें। उन्होंने कहा निर्वाचन में ड्यूटी देने वाले समस्त अधिकारी निष्पक्ष ,पारदर्शिता ,स्वतंत्रता के साथ निर्वाचन कराएं मतदान कराएं उन्होंने कहा एक दिसंबर को मतदान के दिन मतदान कार्मिक कोविड-19 के दिशा निर्देशों को पूर्णतय पालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना मास्क, बिना सैनिटाइजर का प्रयोग किए बिना निर्वाचन नहीं कराएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाये।

मतदान कार्मिकों को मतदान प्रशिक्षण का कार्य से कुशलता के साथ अच्छे से सीख लें जिससे कि बैलट बॉक्स को खोलना बंद करना सील करना आदि मैं किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट ,जोनल मजिस्ट्रेट मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण सील रहेंगे एवं पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी अवश्य मेंटेन करें।उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 11 मतदान केंद्रों में 40 बूथ बनाये गए है जिसमें 3 जोनल मजिस्ट्रेट, तीन पुलिस जोनल अधिकारी, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ सेक्टर पुलिस अधिकारी, 44 माइक्रो ऑब्जर्वर एवं 44 पीठासीन अधिकारी और प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारी की तैनाती की गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में लगे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतपत्र अभिलेखों को विशेष सावधानी के साथ भरे जाएं। मतदान केंद्र के अंदर मतदाता किसी भी बगैर अनुमति वाली वस्तु नहीं ले जा सकते हैं। प्रशिक्षण डॉक्टर कप्तान सिंह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राघवेन्द्र सिंह प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विधानसभा अंजनी अवस्थी एवं मौजूद रहें।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...