Breaking News

लखनऊ मंडल में मिशन कर्मयोगी अभियान के तहत मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ

लखनऊ। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी योजना मिशन कर्मयोगी योजना के तहत कर्मचारियों की योग्यता को उन्नत करना व उन्हें मुस्कान के साथ यात्री सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित करना है। मिशन कर्मयोगी का अभिप्राय फ्रंटलाइन कर्मचारियो को अधिक क्रिएटिव, इमैजिनेटिव, एक्टिव, प्रोफेशनल, प्रोग्रेसिव, एनर्जेटिक और पॉजिटिव बनने के लिए प्रेरित करना है, ताकि वो अपनी बेहतर क्षमता के साथ सर्वोत्तम कार्य कर सकें।

इस विशेष योजना के अंतर्गत IRITM द्वारा 15 मास्टर ट्रेनरो को मंडल के अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने हेतु ट्रेनिंग दी गई थी। अब यह मास्टर ट्रेनर मंडल के लखनऊ, वाराणसी सहित अन्य महत्तवपूर्ण स्टेशनो पर लगभग 2250 फ्रंटलाइन कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियां जैसे स्टेशन मास्टर, बुकिंग क्लर्क, टिकट चेकिंग कर्मचारी, आरक्षण क्लर्क, पार्सल क्लर्क और गुड्स क्लर्क को प्रशिक्षित करेगें।

इसी क्रम में आज 31 मार्च को चारबाग लखनऊ स्थित सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेंटर में 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लखनऊ के विभिन्न विभागों के 20 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। चारबाग लखनऊ स्थित सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेंटर में अपर मंडल रेल प्रबंधक /ऑपरेशन अश्वनी श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रेखा शर्मा ने इन प्रशिक्षुओं से भेंट की एवं इन प्रशिक्षुओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुय मिशन कर्मयोगी के सम्बन्ध में विचार साझा किया।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...