Breaking News

मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम कर रहा तैयारियां, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर परिवहन सेवा 

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में लखनऊ रीजन में 13 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाने का कार्य कर लिया जाएगा।

👉मुझे कूरियर से भेजा गया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, बंगला धुलाने की तरह ही फिर किया अपमानित

बसों में श्री राम जी के मंदिर वाली फोटो लगवाने का काम किया जा रहा है। साउंड बॉक्स लगाया जा रहा है। साथ ही लखनऊ आरएम ऑफिस में कंट्रोल रूम बनवाया जा रहा है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 8726005808 है। यह जानकारी जीएम (टेक्निकल) अजीत सिंह ने दी।

मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम कर रहा तैयारियां, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर परिवहन सेवा 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की तैयारियां अन्य क्षेत्रों में भी की जा रही है। चालकों एवं परिचालकों की काउंसलिंग की जा रही है। ताकि वह यात्रियों के प्रति मृदुल व्यवहार रखें। ड्रेस में रहे, दुर्घटना स्थलों की भी उन्हें जानकारी दी जा रही है।

दुर्घटना ना हो इसके सारे इंतजाम कराए जा रहे हैं। जैसे बसों में लाइट, फॉग लाइट, शीशे, फायर सेफ्टी उपकरण इत्यादि के भी कार्य कराया जा रहे हैं।


मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम कर रहा तैयारियां, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर परिवहन सेवा 

उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालान में बस स्टेशन एवं बसों की पूरी साफ सफाई रहेगी। 26 जनवरी तक बस अड्डे एवम बसें फूल मालाओं व झालर इत्यादि से सजाए जाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू नवरंग में भारतीय संस्कृति की खुशबू- वीना जैन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की फर्स्ट लेडी वीना जैन ने कहा, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का ...