Breaking News

परिवहन विभाग जल्द लगाएगा बकाएदारों की सूची

लखनऊ. परिवहन विभाग जल्द ही वाहन टैक्स बकाएदारों की सूची बोर्ड कार्यालय में लगाएगा। राजधानी में तकरीबन सात हजार ऐसे गाड़ी मालिक है जो वर्षों से वाहन टैक्स के बकाएदार हैं। इन पर 13 से 14 करोड़ रुपए टैक्स बाकी है। टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी आरटीओ (प्रवर्तन) की है।

एआरटीओ (प्रशासन) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही बकाएदारों की सूची परिवहन बोर्ड कार्यालय में लग जाएगी। साथ ही इन बकाएदारों को नोटिस भी भेजा जाएगा। जवाब न मिलने पर तहसील से नोटिस भेजकर टैक्स की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि  बकाएदारों की सूची में एक दो साल नहीं बल्कि 20 से 25 साल पुराने टैक्स के बकाएदार शामिल हैं। इनकी पुरानी फाइलों को खंगालने का काम चल रहा है। ताकि टैक्स वसूली की कार्रवाई की जा सके। हालांकि कई टैक्स बकाएदार ऐसे भी है जिनके वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं और मामला कोर्ट में लंबित हैं। आरटीओ (प्रवर्तन) विदिशा सिंह ने कहा कि एआरटीओ  बकाएकारों की सूची उपलब्ध नहीं करा रहा है। लिहाजा बकाया टैक्स वसूली काफी दिनों से बंद पड़ी है। उन्होंने कहा कि बार-बार कार्यालय के डीवीए से सौ बड़े बकाएदारों की सूची मांगी जा रही। इसके बावजूद आज तक सूची नहीं उपलब्ध कराई गई। ऐसे में विभाग के ही लोग टैक्स के बकाएदारों को बचाने में जुटे है। वहीं 10 बड़े बकाएदारों के भी रिकार्ड अभी तक नहीं मिले हैं। इस वजह से इनके नाम कार्यालय में चस्पा नहीं हो सके।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...