मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी नजर आई है। सुबह 300 अंकों की तेजी के साथ खुला प्रमुख सुचकांक सेंसेक्स दिनभर इसी स्तर के ऊपर बने रहने के बाद अंत में 382 अंकों की बढ़त के साथ 37,054 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 139 अंकों की तेजी के साथ 11,175 के स्तर पर बंद हुआ है।
जबर्दस्त बढ़त में निफ्टी 50
जबर्दस्त बढ़त में निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 45 हरे और 5 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 10 बजकर 51 मिनट पर 11,135 पर कारोबार करता देखा गया। सुबह के 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 230 अंकों की तेजी के साथ 36,901 पर और निफ्टी 22 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,035 पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 24 हरे, 24 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.10 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.08 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।