लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ मे कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में जनवरी 2023 अमृतसर पंजाब में संपन्न होने वाली ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए आज ट्रायल का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के सदस्य डॉ नीरज शुक्ल (उपाध्यक्ष), मो शारिक (सदस्य सचिव), प्रो सौबान सईद (सदस्य) एवं डॉ बुशरा अलवीरा (सदस्य) की उपस्थिति मे ताइक्वांडो विशेषज्ञ प्रमोद कुमार द्वारा ट्रायल प्रकिया के माध्यम से प्रतियोगिता के लिए महिला व पुरुष खिलाड़ियों का चयन विभिन्न भार वर्गों के अनुसार किया गया।
भाषा विश्विद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
इन चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को क्रीडा परिषद के सदस्यो ने प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। ट्रायल प्रक्रिया का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ हसन मेहदी द्वारा किया गया।