Breaking News

बाइक को बचाने में मक्का से लदा ट्रक पलटा, 4 लोगों की मौत

एटा। आज दोपहर करीब 12.30 बजे थाना मलावन क्षेत्रांतर्गत जीटी रोड पर एक बाइक को बचाने मे मक्के की बोरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।ट्रक पलट जाने से उसके नीचे कुछ लोग दब गए।आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी सदर तथा अपर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल मौके पर पहुंच राहत बचाब कार्य शुरू किया।

जिसमें ट्रक के नीचे दबे चार लोगों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

मृतकों का विवरण-

1- रामश्री पत्नी स्व. अजब सिंह यादव (60 वर्ष)
2- माया देवी पत्नी लेखराज यादव (62 वर्ष)
3- अंश पुत्र चंद्रशेखर यादव (2 वर्ष)
समस्त निवासीगण नगला रामजीत थाना मलावन एटा
4- अन्नू गुप्ता पुत्री सतीश गुप्ता निवासी कुरावली जिला मैनपुरी (20 वर्ष)

पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाकर प्रकरण के संबंध में थाना मलावन पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Aditya Jaiswal

Check Also

टीएमयू की पीजी रेजीडेंट डॉ रचना गुप्ता पोस्टर प्रेजेंटेशन में पुरस्कृत

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में रेडियालॉजी विभाग की ...