Breaking News

बेंगलुरु में दो विमान आपस में टकराने से बचे

नई दिल्ली। बेंगलुरु के आकाश में विमानन कंपनी इंडिगो के दो विमान मंगलवार को टकराने से बाल-बाल बच गए। दोनों विमान में करीब 330 यात्री सवार थे। विमानन क्षेत्र के सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने 10 जुलाई की इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में शामिल विमान कोयंबटूर-हैदराबाद  हवाई मार्ग पर जा रहे थे।

बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर

इंडिगो के एक प्रवक्ता के साथ साथ बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (बीआईएएल) ने घटना की पुष्टि की है। हैदराबाद जा रहे विमान में 162 यात्री सवार थे जबकि दूसरे विमान में 166 यात्री सवार थे।सूत्रों ने बताया कि दोनों विमानों में बस 200 फुट की दूरी थी जब यह हवा में एक-दूसरे के सामने आ गए थे और ‘‘ट्रैफिक कोलिजन एवॉयडेंस सिस्टम’’ (टीसीएएस) अलार्म के बजने के बाद इस हादसे को टाला जा सका।

सूत्रों ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि औपचारिक प्रक्रिया का पालन करते हुए इस घटना की जानकारी नियामक को दी गयी है।

नागर विमानन महानिदेशालय विमानन क्षेत्र का नियामक है। बेंगलुरू में जारी एक बयान में बीआईएएल प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में दोनों विमान ए320 थे और दोनों इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित थे।

ये भी पढ़ेंः-गोमती नगर : गोली लगने से युवक घायल

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...