गुरुबक्शगंज : तस्करी के आरोप में 2 गिरफ्तार,1 की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की करीब आधी रात थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को सूचना मिली कि क्षेत्र के उत्तरी इलाके में स्थित शहरी कौड़ी गाँव के जंगल में दो गोवंश काटने के इरादे से बांधे गये हैं। गोमांस तस्कर देर रात इनका वध करके गोमांस ले जायेगें। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में छुपकर बैठ गये। कुछ देर बाद उन्हे सेन्ट्रो कार यूपी-32,एचबी-5153 दिखाई पड़ी। पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी के साथ भागने लगा जिससे अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिससे कार में बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। कार में सवार कुल तीन लोगों में से पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया जबकि तीसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गये लोगों ने अपना नाम सलमान पुत्र जुम्बा निवासी जमालपुर थाना मसौली जिला बाराबंकी व जबीबउल्ला पुत्र अमीरउल्ला निवासी भदवारा थाना गोला जिला खीरी बताया।