Breaking News

महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो गिरफ्तार

लखनऊ- राजधानी मे महिलाओं को निशाना बनाकर लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को बाजारखला पुलिस  ने गिफ़्तार कर लिया है । गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की चेन व नगदी समेत एक बाइक बरामद हुई है। वही इन बदमाशों पर अन्य थानों में भी दर्जन भर मामले दर्ज है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही स्नेचिंग की घटनाओं के चलते एसपी पश्चिम जय प्रकाश के निर्देशन में सीओ बाजारखला के नेतृत्व में अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार रात मुखबिर ख़ास से बाजारखला पुलिस को सूचना मिली की तीन शातिर किस्म के बदमाश मनोरंजन गृह पूर्वोत्तर रेलवे के पास मौजूद है।

जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर अनिल सिंह व एसएसआई सुमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश देते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा गया लेकिन एक फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन कुमार निवासी कानपुर नगर व सत्येंद्र सिंह निवासी वृंदावन कॉलोनी पीजीआई के रूप में हुई वही इनका एक अन्य साथी प्रह्लाद निवासी तालकटोरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की छः चेन समेत 8200 रु नगद एक मोबाइल व एक बाइक बरामद की गई। डीआईजी लखनऊ प्रवीण कुमार त्रिपाठी द्वारा बाजारखला पुलिस को दस हजार रु नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी हुई है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि इन बदमाशो की गिरफ्तारी से तालकटोरा, ठाकुरगंज, पीजीआई व आलमबाग क्षेत्र की तमाम वारदातों का अनावरण भी हो सका है।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...