लखनऊ. राजधानी मे पेड़ पौधों की महत्व को ध्यान में रखते हुए लोगो को जागरूक करने के लिए कुछ समाज सेवियों ने कमर कस ली है। इस क्रम में शनिवार को मड़ियांव इलाके के कुछ समाजसेवियों ने प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों संग मिलकर विद्यालय परिसर व आसपास के इलाकों में पौध रोपण किया।मड़ियांव इलाके में रहने वाले युवा समाज सेवी गुलजार सिद्दीकी,मनीष अवस्थी,मो0 नफीस सिद्दीकी,राजकुमार,शहंशाह व सुमित शुक्ला ने सर्वप्रथम पूर्व माo विद्यालय गाजीपुर बलराम पंहुचकर कर पौधरोपण किया तथा पर्यावरण को बचाने की शपथ ली।इसके बाद फैजुल्लागंज क्षेत्र में स्थित प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में भी समाजसेवियों ने बच्चो संग मिलकर पौध रोपण किया। इस दौरान समाज सेवी गुलजार सिद्दीकी ने अपनी टीम समेत बच्चो को जागरूक करते हुए मनुष्य जीवन में वृक्ष के महत्त्व पर प्रकाश डाला। समाज सेवी गुलजार ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य होते है अतः बहुत जरुरी है कि इस बात का एहसास सबसे पहले बच्चो को कराया जाए की जीवन में वृक्ष का क्या महत्त्व है।उक्त कार्यक्रम में सभी विद्यालयों में मौजूद शिक्षक व शिक्षकाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Tags social worker did plantation in school
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...