Breaking News

साल्वर गैंग से जुड़े दो शिक्षक गिरफ्तार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 (टीईटी)में पकड़े गए साल्वरों के गिरोह के सरगना समेत दो शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित शिक्षक को निलंबित करते हुए शिक्षामित्र को बखार्स्त करने की संस्तुति की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को हुई टीईटी परीक्षा के दौरान एक परिक्षा केन्द्र पर नौ मुन्नभाई पकड़े गए थे।

पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि साल्वर गिरोह का सरगना संतोष कुमार यादव निवासी जमालपुर सरायख्वाजा प्राथमिक विद्यालय उमरीखुर्द में शिक्षक है। उसी ने नालंदा बिहार के डीएम कुमार के माध्यम से साल्वरों को बुलाया था। गिरोह का एक अन्य सदस्य भीम शंकर प्राथमिक विद्यालय उमरीखुर्द में ही शिक्षामित्र के पद पर तैनात है। पूछताछ में दोनों की संलिप्तता सिद्ध होने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। श्री सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर सहायक अध्यापक संतोष को निलंबित कर दिया और शिक्षामित्र की सेवा समाप्ति के लिए शासन को पत्र भेजा है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...