Breaking News

आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाड़ा करने वाले 2 ठग भाई गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत जसवंतनगर पुलिस ने आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाड़ा करने वाले 2 शातिर भाइयों को 40 सिलाई मशीन व 2 साइकिलों सहित गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जसवंतनगर पुलिस को थानाक्षेत्र से आशा फाउंडेशन के नाम से ठगी करने के संबंध में सूचना मिल रही थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पुलिस लगातार कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर जसवंतनगर पुलिस ने 2 सगे भाइयों कुलदीप एवं प्रदीप को उनके घर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम ने आशा फाउंडेशन के कागजात मांगे पर दोनों व्यक्ति कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आशा फाउंडेशन के फर्जी कागज दिखाकर काम दिलाने का झांसा देकर लोगो से 200 ₹ का फॉर्म भरवाकर लोगों को लालच देकर उनसे पैसे ठगते हैं।

दोनों गिरफ्तार भाइयों के खिलाफ थाना जसवंतनगर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भजेने की कार्यवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...