
Mamata Banerjee Oxford University Speech: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने राष्ट्रीय एकता, महिला सशक्तिकरण और बंगाल सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की। हालांकि, इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने कई तीखे सवाल भी किए।
‘देश को एकजुट देखना चाहती हूं’
ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, “मेरे मरने से पहले मैं देश को एकजुट देखना चाहती हूं। स्वामी विवेकानंद ने कहा था, एकजुटता शक्ति है और अलग हुए तो दुर्बल हो जाएंगे।” उन्होंने देश में बढ़ती राजनीतिक और वैचारिक ध्रुवीकरण पर चिंता जाहिर की।
‘मैं भेदभाव नहीं कर सकती’
सीएम ममता बनर्जी ने प्रशासनिक निष्पक्षता की बात करते हुए कहा, “जब मैं चेयर पर हूं, मैं किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकती।” उन्होंने बंगाल सरकार की कन्याश्री और लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी सरकार महिलाओं और छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
विरोध और तीखे सवालों से घिरीं ममता
कार्यक्रम के दौरान जब एक दर्शक ने टाटा के नैनो प्रोजेक्ट के बंगाल से बाहर जाने पर सवाल किया, तो ममता बनर्जी ने इसे गलत बताते हुए जवाब दिया, “टाटा और कॉग्निजेंट अभी भी बंगाल में काम कर रहे हैं।” उन्होंने सवाल करने वाले व्यक्ति को मिठाई देने की बात कहते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की।
आरजी कर रेप और मर्डर केस पर जवाब
एक दर्शक ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर केस पर सवाल उठाया। इस पर ममता ने जवाब दिया, “यह मामला राजनीति से जुड़ा नहीं है। यह केस केंद्र सरकार के पास है और सब-ज्यूडिस है। यहां राजनीति मत कीजिए।”
पुरानी तस्वीर दिखाकर लेफ्ट शासन पर निशाना
विरोध के बीच ममता बनर्जी ने अपनी पुरानी तस्वीर दिखाते हुए कहा, “30-40 सालों से ये लोग मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं। जब वो इसमें असफल होते हैं, तब इस तरह के विरोध करते हैं।”
‘आप हिंदू विरोधी हैं’
जब एक व्यक्ति ने ममता बनर्जी से पूछा कि “आप हिंदू विरोधी हैं” तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं सबके लिए काम करती हूं। मैं 7 बार सांसद चुनी गई हूं और सरकार से पेंशन के रूप एक भी रुपया नहीं लेती।” उन्होंने आगे कहा, “उल्ट्रा लेफ्ट और सांप्रदायिक शक्तियां इस तरह के आरोप लगा रही हैं।”
‘बंगाल SME और AI हब में नंबर वन’
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की औद्योगिक और तकनीकी प्रगति पर बात करते हुए कहा, “SME में बंगाल देश में नंबर वन है। अब बंगाल AI का हब बनने जा रहा है। ब्रिटिश शासन के दौरान कोलकाता देश की राजधानी थी और आज भी यह भारत की सांस्कृतिक राजधानी है।”
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भारत में कॉलेज खोलने की अपील
अपने भाषण में ममता बनर्जी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भारत में एक कॉलेज स्थापित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “अगर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी बंगाल में कॉलेज बनाती है, तो सरकार उसे जमीन देगी।”
‘दबाव के आगे नहीं झुकूंगी’
विरोध प्रदर्शन और तीखे सवालों के बीच ममता बनर्जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मैं इंसानों के सामने सिर झुका सकती हूं, लेकिन किसी दबाव के सामने नहीं झुकूंगी।”
केलॉग कॉलेज ने मांगी माफी
ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर केलॉग कॉलेज के प्रशासन ने ममता बनर्जी से माफी मांगी। हालांकि, ममता ने मंच से सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपने मुझे अपमानित किया, इसके लिए धन्यवाद।”
‘मैं साल में 2 बार आऊंगी’
अपने संबोधन के अंत में ममता बनर्जी ने घोषणा की, “अगले साल से मैं साल में 2 बार यहां आऊंगी। दीदी रॉयल बंगाल टाइगर की तरह काम करती हैं।”
भारत की अर्थव्यवस्था पर ममता ने दिया जवाब
साक्षात्कार के दौरान ममता बनर्जी से पूछा गया कि भारत, यूके को ओवरटेक कर चुका है। भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। जल्द ही वह तीसरे नंबर पर होगा। प्रिडिक्शन है कि 2060 में दुनिया की पहली अर्थव्यवस्था होगा। इसपर ममता बनर्जी ने कहा ‘I Beg to Differ, कुछ इंटरनल मैटर होते हैं मैं यहां इसपर कुछ नहीं कह सकती हूं’
नाराज हो गईं ममता
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ यह कार्यक्रम ममता बनर्जी के लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव साबित हुआ, जहां उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को सामने रखा, लेकिन साथ ही उन्हें तीखे सवालों और विरोध का भी सामना करना पड़ा। ममता बनर्जी के भाषण के दौरान श्रोताओं ने ममता पर झूठी होने का आरोप लगाया। इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी नाराज हो गईं।