मुम्बई. बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा’ पिछले 2 सालों से इस सवाल के जवाब का इंतजार कर रहे फैंस को आज फाइनली जवाब मिल जाएगा। ऐसे ही कुछ और भी अनसुलझे सवाल हैं जो इस फ़िल्म से जुड़े हुए हैं, आइये जानते हैं बाहुबली फ़िल्म से जुड़ी कुछ अन्य खबरें।
600 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे दुनिया भर से बाहुबली 1 ने,इसमें से 111 करोड़ रुपए हिंदी के डब वर्जन ने कमाए थे।
10 करोड़ लोगों ने देखा बाहुबली 2 का ट्रेलर
10 करोड़ लोगों ने बाहुबलि 2 का ट्रेलर यूट्यूब और फेसबुक पर रिलीज होने के बाद हफ्ते भर के अंदर देखा गया। यह आंकड़ा किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है। 500 करोड़ रुपए बाहुबली 2 को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वितरण, सैटेलाइट व म्यूजिक राइट्स से मिलने का उम्मीद है।
सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज
भारत मे 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी बाहुबली 2 फ़िल्म। यह भारत में किसी भी फिल्म की सबसे बड़ी रिलीज है। जबकि अन्य देशों में 2500 स्क्रीन्स में रिलीज होगी बाहुबली 2
4 भारतीय भाषाओंतमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में डब किया गया है बाहुबली 2 को। लगभग 3.5 साल का समय लगा बाहुबली 1 और 2 के विजुअल इफेक्ट्स तैयार करने में। फिल्म में यूक्रेन, सर्बिया, ईरान और चीन समेत दुनिया भर के 30 स्टूडियोज का इस्तेमाल किया गया है।
30 से ज्यादा विदेशी टेरीटरीज में बाहुबली 2 को रिलीज किया जाएगा। 2000 कारपेंटरों, पेंटरों और सेट तैयार करने वालों ने आर्ट डायरेक्टर साबू सायरिल के निर्देशन के तहत साल 2013 में हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में माहिष्मती का साम्राज्य तैयार किया था। साथ ही उन्होंने महल और मूर्तियों के साथ ही बैल, घोड़े और सांड़ जैसे जानवरों के मशीनी रूप भी बनाए थे। 450 करोड़ रुपए खर्च कर चुका होगा आर्का मीडिया वर्क्स बाहुबली 2 पर।यह आंकड़ा दो भारतीय फिल्मों के अनुमानित बजट से तकरीबन 300 करोड़ रुपए ज्यादा है।
10 लाख टिकट अबतक किये जा चुके हैं बुक
अबतक 10 लाख टिकट बिक गए बाहुबली 2 के ऑनलाइन एडवांस बुकिंग शो होने के 24 घंटों के अंदर। 615 दिन इन दोनों फिल्मों की शूटिंग में लगे। इनकी शूटिंग जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक चली। 600 लोग मौजूद रहते थे बाहुबली 2 की शूटिंग के दौरान। 5.15 करोड़ रुपए थी बाहुबली 1 के हिंदी डब संस्करण के पहले दिन की घरेलू कमाई। यह अब तक किसी भी फिल्म के मुकाबले सबसे ज्यादा थी। फिल्म की पहले दिन की अंतरराष्ट्रीय कलेक्शन सहित कमाई तकरीबन 60 करोड़ थी।