प्रदेश के सभी डीएम और एसएसपी सुबह 9 से 11 बजे तक जनता की दिक्कतों को सुनें। इसके बाद वे थानों का औचक निरीक्षण करें। यदि कोई लापरवाही दिखाई पड़ती है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं, यह जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि बिजली सुचारू रूप से लोगों तक पहुंचे। सीएम योगी ने सभी महानगर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा गांवों में भी स्वच्छता को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पानी बचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसके अलावा महानगरों को प्लास्टिक के उपयोग से मुक्त करें। आने वाले समय में बारिश होगी, ऐसे में जलभराव न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। चूंकि, सबसे ज्यादा प्लास्टिक की वजह से रूकावट होती है, इसलिए प्लास्टिक के लिए एक अभियान चलाना चाहिए।
Tags 9 to 11 CM yogi adityanath dm minister Public hearing shri kanth sharma SSP Uttar Pradesh
Check Also
RTI खुलासा : यूपी के सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही पर सूचना अधिनियम की धारा-18 को व्यर्थ करार देने का आरोप; संसद-संविधान और कानून व्यवस्था से भी ख़ुद को माना ऊपर
🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें Published by- @MrAnshulGaurav Thursday, July 07, 2022 लखनऊ। उत्तर ...