Breaking News

डीएम, एसएसपी 9 से 11 करेंगे जन सुनवाई

प्रदेश के सभी डीएम और एसएसपी सुबह 9 से 11 बजे तक जनता की दिक्कतों को सुनें। इसके बाद वे थानों का औचक निरीक्षण करें। यदि कोई लापरवाही दिखाई पड़ती है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं, यह जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि बिजली सुचारू रूप से लोगों तक पहुंचे। सीएम योगी ने सभी महानगर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा गांवों में भी स्वच्छता को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पानी बचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसके अलावा महानगरों को प्लास्टिक के उपयोग से मुक्त करें। आने वाले समय में बारिश होगी, ऐसे में जलभराव न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। चूंकि, सबसे ज्यादा प्लास्टिक की वजह से रूकावट होती है, इसलिए प्लास्टिक के लिए एक अभियान चलाना चाहिए।


About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...