Breaking News

अनियंत्रित फार्च्यूनर कार ने साइकिल-बाइक को मारी टक्कर, वृद्ध की मौत

लम्भुआ/सुलतानपुर। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र मे शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे यह हादसा जिले के सर्वाधिक व्यस्त लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हुआ। बधूपुर गांव निवासी व मंडी समिति के सेवानिवृत्त इंजीनियर केसर सिंह (65) बाइक से लम्भुआ आ रहे थे। उनके साथ चांदा कोतवाली के आनापुर निवासी व अधिवक्ता सुरेश सिंह (48) भी थे।

जबकि स्थानीय कोतवाली के सैतापुर सराय गांव निवासी श्रीनाथ ( 70 ) साइकिल से गुरुवार को चांदा कोतवाली के अपने नवासे कसईपुर गए हुए थे। उनके साथ दूसरी साइकिल से मौसेरा भाई व भदैया निवासी मुन्ना लाल भी था। शुक्रवार को यह दोनों वापस आ रहे थे। अनियंत्रित कार साइकिल व बाइक को टक्कर मारते हुए हाईवे के नीचे उतर गई।

कार की टक्कर से श्रीनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मुन्ना लाल बाल – बाल बच गया। उधर, बाइक सवार इंजीनियर केसर सिंह व अधिवक्ता सुरेश सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां उनकी गम्भीर हालात देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं… एलडीए देगा कुछ अच्छे विकल्प, 12 प्रतिशत दाम घटेंगे

लखनऊ:  अगर आप राजधानी लखनऊ में आशियाने का सपना देख रहे हैं, तो एलडीए कुछ ...