Breaking News

प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी. इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नुमैर एक पर लगे मेडिकल स्क्रीनिंग काउण्टर, सेनेटाइजर, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि सूरत से आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लगभग 1200 यात्री हैं, जिसमें लगभग 800 जनपद सुलतानपुर के निवासी हैं। शेष यात्री पड़ोसी जनपदों से हैं। जंक्शन पर आये हुए समस्त यात्रियों का मेडिकल स्कैनिंग टेस्ट कराने के पश्चात निगेटिव पाये जाने पर उन्हें उनके घर पहुंचाकर होम क्वारंटाइन कराया जायेगा। इसके लिये 40 बसों की व्यवस्था की गयी है, किन्तु किसी व्यक्ति को संदिग्ध पाये जाने पर उसे फैसेलिटी क्वारंटाइन कराकर उनका मेंडिकल चेकअप कराया जायेगा।

यात्रियों को उनके घरों पर राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि समस्त यात्रियों के लिये भोजन के पैकेट, बिस्कुट, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है तथा अन्य जनपद के यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमसाद हुसैन, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

शेख हसीना की भारत यात्रा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा बहुत उपयोगी साबित हुई। दोनों देशों के ...