Breaking News

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रेलवे और हाईवेज सहित ऊर्जा और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में रेलवे, हाईवेज, ऊर्जा, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेलवे, हाईवेज, ऊर्जा, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से सम्बन्धित 20 प्रकरणों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जो इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर, मथुरा-झांसी थर्ड रेलवे लाइन, बरेली-सीतापुर एन0एच0-24 के अवशेष कार्य, अलीगढ़-कानपुर एन0एच-91 का फोर लेनिंग, हरदोई बाईपास के सुधार, नेवली उत्तर प्रदेश पावर प्रोजेक्ट व दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरीडोर से सम्बन्धित थे।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रेलवे और हाईवेज सहित ऊर्जा और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन परियोजनाओं में आ रही बाधाओं को विभागीय समन्वय से दूर कर कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाये, ताकि इनका लाभ जनता को जल्द से जल्द मिल सके।

बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नरेन्द्र भूषण, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री आलोक कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...