Breaking News

केन्द्रीय बजट महज सपने जैसा, जिसमें केवल कार्पोरेट जगत को मिलेगा फायदा-अनूप सिंह पटेल

खनऊ। आज केन्द्रीय बजट 2023 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा है कि यह बजट सपने जैसा है और केवल कार्पोरेट जगत को फायदा पहुंचाने को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और किसानो की समस्याओ जैसे आम जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

अनूप सिंह पटेल

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा यह बताया जा रहा है कि इस बजट से विश्व को बहुत उम्मीदें लगी है, इसका मतलब साफ है कि प्रधानमंत्री को देश की गरीब जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो कहना चाहिए था कि इस बजट से देश में मंहगाई और बेरोजगारी दूर होगी लेकिन उन्हें तो कार्पोरेट जगत के कुछ लोगों के फायदे की चिंता है।

AAP सांसद ने सरकार के इस बजट पर साधा निशाना, ना किसानों की MSP बढ़ी, ना मिला…

उन्हें गरीबों, पिछड़ों, दलितों, मजलूमों के हितों और किसानो की समस्याओ से कोई मतलब नहीं है। सब मिलाकर यह बजट जनता के साथ छलावा है और इसमें भाजपा की केवल हवा हवाई बातें हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...