Breaking News

एनआरसी पर एकजुट हो देश,यही होगी लोहपुरूष को असली श्रद्धांजलि: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने पुरुषार्थ के बल पर अंग्रेजों की कुटिलता को नहीं चलने दिया। जो भारत विरोधी तत्व देश को बांटने की कुत्सित मानसिकता रखते थे, उनके मंसूबों को ध्वस्त करते हुए भारत की 563 रियासतों को भारत के गणराज्य में शामिल कराने में सफल रहे जो श्एक भारत, श्रेष्ठ भारतश् के रूप में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में पहचाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनआरसी पर पूरा देश एकजुट हो, यही लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मुख्यमंत्री ने रविवार को जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही राष्ट्रीय अखंडता के प्रतीक के तौर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को युगों-युगों तक याद किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको नमन करते हुए कहा कि हम आपके सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए आपके सपनों का भारत बनाने को अहर्निश प्रयत्नशील हैं। सीएम योगी ने कहा कि एनआरसी पर पूरा देश एकजुट हो, यही लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

About Samar Saleel

Check Also

शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। ...