Breaking News

विश्वविद्यालय को भी रिसर्च पाॅलिसी पर कार्य करना होगाः कुलपति

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने परिसर की अकादमिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आईईटी परिसर के सभी ब्राचों, फार्मेसी, एमबीए, शरीरिक शिक्षा, खेल एवं यौगिक संस्थान में जाकर पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन देखा।

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अयोध्या के पांच शिक्षक हुए सम्मानित

विश्वविद्यालय को भी रिसर्च पाॅलिसी पर कार्य करना होगाः कुलपति

जिसमें शिक्षकों ने अपने रिसर्च प्रोजेक्ट, रिसर्च पेपर सहित अन्य अकादमिक जानकारी बारी बारी से समक्ष रखी। कुलपति ने विभागों के प्रजेंटेशन को देखने के बाद कहा कि उच्च शैक्षिक संस्थानों की तरह हम सभी को रिसर्च पाॅलिसी पर कार्य करने की जरूरत है। सभी विभाग अपने प्रत्येक सत्र में एकेडमिक डाक्यूमेंटस तैयार करे और विजन भी लेकर चले।

अवध विवि के प्रो फर्रूख जमाल व डाॅ प्रदीप को सीएसटी यूपी से मिला रिसर्च प्रोजेक्ट

उन्होंने कहा कि रिसर्च पाॅलिसी की बदौलत हम अपने को अन्य संस्थानों के साथ खड़ा कर पायेंगे। विभागों के पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के दौरान आईईटी संस्थान के निदेशक प्रो एसएस मिश्र, प्रो एसके रायजादा, प्रो तुहिना वर्मा, प्रो शैलेन्द्र कुमार, डाॅ पीके द्विवेदी, डाॅ गीतिका श्रीवास्तव मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अकबरपुर से लखनऊ के लिए नई बस सेवा शुरू, भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

अम्बेडकर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आज अकबरपुर से वाया अशरफपुर बरवां, अमसिन, बंदन पुर ...