Breaking News

मजदूर की मौत पर कारखाने में परिजनों का हंगामा, हत्या की आशंका

फ़िरोजाबाद में एक कारखाने में काम करने गए मजदूर की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर कारखाना पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके साथ कोई अनहोनी हुयी है। मृतक का नाम यादराम बघेल पुत्र लीलाधर बघेल है, जो उत्तर कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुरी के निवासी है।

यादराम टूण्डला थाना क्षेत्र के राजा का ताल स्थित आलोक ग्लास कारखाने में काम करते है। रात को यह घर से काम पर गए थे लेकिन कारखाने में ही उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी। परिजन जब कारखाने पहुंचे तो परिजनों को कारखाना प्रशासन ने बताया कि ज्यादा शराब पीने से उनकी मौत हुयी है।

इसी बात पर परिजन भड़क गए परिजनों ने जमकर हंगामा किया साथ ही यादराम के साथ कोई अनहोनी की आशंका जतायी परिजनों का आरोप है कि कारखाना प्रशासन उन्हें गुमराह कर रहा है। क्योंकि यादराम ने कभी शराव का सेवन नही किया हंगामा की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

रिपोर्ट-अरविंद शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने ससुर समेत नौ लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, लगाए ये आरोप

बरेली:  बरेली की यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुर हरीश नायक पर एक और मुकदमा ...