Breaking News

यूपीएससी Result 2020: नैनीताल जिले के दो छात्रों ने मारी बाज़ी, 38वीं और 61वीं रैंक की हासिल

संघ लोग सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया। जिसमें नैनीताल जिले के दो, ऊधमसिंह नगर के तीन और बागेश्वर के एक होनहार ने सफलता पाई है।

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की वरुणा अग्रवाल को ऑल इंडिया 38, नैनीताल की शैलजा पांडे को 61, रामनगर के देवांश पांडे को 201, ऊधमसिंह नगर के अर्पित चौहान को 297, बागेश्वर के सिद्धार्थ धपोला को 294 और ऊधमसिंह नगर के ही प्रियांशु खाती को 685 रैंक प्राप्त हुई है।

संघ लोग सेवा आयोग की ओर से जनवरी 2021 में सिविल सेवा लिखित परीक्षा और अगस्त-सितंबर में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया था। जिसके आधार पर 761 अभ्यर्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, केंद्रीय सेवाएं, समूह ए और समूह बी में नियुक्ति के लिए चुना गया है।

वहीं, मूल रूप से बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के भदौरा गांव के रहने वाले सिद्धार्थ धपोला ने दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा दी है। उनके पिता विपिन चंद्र आईटीबीपी दिल्ली में इंस्पेक्टर व मां मुन्नी धपोला गृहिणी हैं।

About News Room lko

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...