Breaking News

अमेरिका: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भारतवंशी रामास्वामी को मिली जान से मारने की धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

👉मोहन यादव को MP का मुख्यमंत्री बनाने पर विपक्षी हुए धड़ाम, बीजेपी के इस दांव से सपा ने साधी चुप्पी

आरोपी की पहचान 30 वर्षीय टायलर एंडरसन के तौर पर की गई है। यूएस के न्याय विभाग के अनुसार आगामी कार्यक्रम के लिए एंडरसन ने दो हैरान करने वाला संदेश जारी किया था।

👉हिंडन एयरबेस की बाउंड्री के पास खोदी 4 फीट की सुरंग, IB और ATS जांच में जुटी

अपने पहले संदेश में आरोपी ने कहा, ‘बढ़िया, मेरे लिए उम्मीदवार के दिमाग को उड़ाने का अच्छा मौका है।’ अपने दूसरे संदेश में उसने कहा, ‘मैं इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों को मार डालूंगा।’ रामास्वामी की टीम ने इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू वोकाबाडिक्ट्स में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का जलवा

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (TMU Moradabad) के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट (CTLD) ...