कमजोर बालों को मजबूत बनाने के लिए आप कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। कॉफी पीने व बालों में लगाने दोनों का भिन्न-भिन्न लाभ है। कॉफी पीने का चलन शहरी क्षेत्रों में ज्यादा है। इसके उपयोग से दिमाग को शांति मिलती है इसकी जानकारी हर किसी को है, लेकिन कॉफी के उपयोग से आप अपने रूखे बेजान बालों को भी मजबूत बना सकते हैं। अगर आपके बाल भी कमज़ोर हैं तो कॉफ़ी का प्रयोग कर सकते हैं। तो चलिए आपको बता देते हैं कि कॉफ़ी बालों के लिए कितनी जरुरी है।
कॉफी व बालों की मजबूती का संबंध
कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन बालों को बढ़ाने का कार्य करता है ऐसा कई रिसर्स में पाया गया है। इसका मुख्य कारण है कैफीन की वजह से शरीर में फोस्फोडिस्ट्रेस नामक एंजाइम को बढ़ने से रोकता है। फोस्फोडिस्ट्रेस एंजाइम बालों को निर्बल करने का कार्य करता है। कॉफी पीने व कॉफी को बालों में लगाने दोनों के फायदे हैं।
कॉफी बालों को कैसे लाभ पहुंचाती है ?
फोस्डिफोस्ट्रेस एंजाइम जब शरीर में कम होता है तो साइक्लिक एडेनोसीन मोनोफॉस्फेट की मात्रा में इजाफा होता है व इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है।
कैफीन में बालों को चमक व मजबूती देने वाला भी गुण पाया जाता है। कैफीन की मात्रा शरीर में जब जाती है तो शरीर के रोम छिद्रों को होने वाले नुकासन में भी कमी आती है।
इस मुख्य कारण की वजह से कॉफी बालों के लिए बहुत लाभकारी होती है। कॉफी के इस फायदे की वजह से बालों के लिए कॉफी का सेवन जरूर करना चाहिए लेकिन किसी भी वस्तु की अधिक मात्रा स्वास्थ्य के लिए घातक भी होती है इसका जरूर ख्याल रखें।