Breaking News

उत्तराखंड चुनाव 2022: पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति के बाद, दस आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

उत्तराखंड  में चुनाव से पहले दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी एवं पीएसी डा. पीवीके प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के साथ ही निदेशक अभियोजन बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम, दूरसंचार व निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा से पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम व दूरसंचार का प्रभार हटाते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार व सीसीटीएनएस बनाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों ने मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि नए वर्ष पर सभी अधिकारियों की नई ऊर्जा के साथ प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर होगा।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अगुवाई में आईएएस अधिकारियों से सीएम से भेंट की। जबकि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में आईपीएस अफसरों से सीएम मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...