Breaking News

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड सेवा चयन आयोग ने खोला नौकरी का पिटारा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के 423 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। उक्त पदों के लिए पांच अक्तूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से विज्ञापन जारी किया गया।

इसमें पशुपालन, कृषि, उद्यान, डेयरी विकास विभाग के रिक्त पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर तय की गई है, इसके बाद 20 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा की जा सकती है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पूर्व में आयोग के पास पंजीकरण करवाना जरूरी है, इसलिए यदि किसी अभ्यर्थी ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है तो वो इस प्रक्रिया को जरूर पूरा कर लें।

आयोग ने कनिष्ठ सहायक के 746 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन का मौका दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर छह अक्तूबर तक नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आरक्षण श्रेणी, उप श्रेणी में संशोधन किया जा सकता है।

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...