औरैया। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि जिले में 18 प्लस उम्र के लोगों का टीकाकरण एक जून से होगा जिसके लिए आमजन सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।
जिलाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिले में 18 प्लस उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण (कोविशील्ड) टीकाकरण एक जून से शुरू होगा। जिले के समस्त पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब औरैया व ज्युडिशियली के लिए दीवानी न्यायालय में बूथ बनाकर 50-50 वैक्सीनेशन के लिए प्रतिदिन सुविधा दी गई है।
इसके अलावा चिचौली स्थित सौ शैय्या जिला अस्पताल व शहर स्थित 50 शैय्या अस्पताल में 150-150 टीका प्रतिदिन एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सौ-सौ टीका प्रतिदिन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने आमजन से अपील कर कहा कि वह सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन पर ऑनलाइन पंजीयन कर शीघ्र टीकाकरण करवा लें।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर