Breaking News

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 23 हजार के पार, 718 लोगों की मौत

देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 23 हजार के पार चली गई है। शुक्रवार की सुबह तक कोरोना संक्रमण के कुल 23077 मामले सामने आए हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 718 हो गई है। बढ़ते आंकड़ों पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है।

आपको बता दें कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले अमेरिका में देखने को मिल रहे हैं। वहां इस वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ने 3176 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं।

वहीं दुनियाभर में कहर की बात करें तो फिलहाल कोविड-19 के 2,718,139 केस आ चुके हैं और 190,635 लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। अमेरिका के बाद इटली और स्पेन का नंबर आता है। इटली में जहां 25,549 लोगों की मौतें हो चुकी हैं, वहीं स्पेन में 22,157 लोगों ने जान गंवा दी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बहेड़ी पालिकाध्यक्ष ने पिंक बूथ पर डाला वोट, पीलीभीत में रूस की महिला ने भी किया मतदान

पीलीभीत :  पीलीभीत-बहेड़ी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है। इसे ...