Breaking News

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद; सेंसेक्स 204 अंक चढ़ा, निफ्टी 23400 के करीब

वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में नई ऊंचाई पर क्लोजिंग हुई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 204.33 (0.26%) अंकों की बढ़त के साथ 76,810.90 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 75.96 (0.33%) अंक मजबूत होकर 23,398.90 पर पहुंच गया। इस दौरान टाइटन के शेयरों में 3% की बढ़त आई।

इससे पहले बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने नकद में 426.63 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने नकद में 233.75 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वोडाफो-आइडिया के निदेशक मंडल ने नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया और एरिक्सन इंडिया को 2,458 करोड़ रुपये के तरजीही शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। कंपनी की ओर से एक्सचेंज को भेजी गई फाइलिंग में यह जानकारी दी गई है।

About News Desk (P)

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...