2020 के लक्ष्य की पूर्ति हेतु फफूंद नहर के पास हवन पूजन कर वृक्षारोपड़ के कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य दीपू सिंह, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिस अधिक्षक सुश्री सुनीति, प्रभागीय वन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि पेड़ हमने शुद्ध हवा के साथ-साथ फल, छाया और औषधि भी प्रदान करते हैं। जिस तरह से हम अपने बच्चों की परवरिश करते हैं, उसी तरह से हमें इनका भी ख्याल रखना चाहिए।
‘वन महोत्सव सप्ताह” के वृक्षारोपण महाअभियान में पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित तथा पेड़ पौधों से हरा भरा रखने हेतु प्रदेश भर में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कर्म में बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह व थाना प्रभारी बिधूना विनोद कुमार शुक्ल द्वारा थाना परिसर बिधूना में वृक्षारोपण किया गया।
श्रेत्राधिकारी बिधूना ने सरस्वती विद्या मन्दिर में दसवीं और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्रों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और बच्चों उसके फायदे के बारे में बताया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर