अहमदाबाद। सुबह से लापता विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया अहमदाबाद में अचेत हालत में मिले।उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले खबर आई थी कि तोगड़िया तबसे लापता हैं जब राजस्थान पुलिस का एक दल एक पुराने मामले में उन्हें गिरफ्तार करने यहां पहुंचा।अहमदाबाद पुलिस ने विहिप नेता का पता लगाने के लिए चार दलों का गठन किया है।उन्हें ‘जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।
राजस्थान पुलिस ने लिया था हिरासत में
विहिप ने दावा किया था कि राजस्थान पुलिस ने एक प्रकरण के सिलसिले में 62 वर्षीय तोगड़िया को हिरासत में लिया है लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया।
तोगड़िया के लापता होने को लेकर बना रहस्य और गहरा गया जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थानीय सोला पुलिस या राजस्थान पुलिस किसी ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है।
ऑटो में बैठने के बाद से गायब से तोगड़िया
सोला थाने के अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान पुलिस का एक दल सरकारी अधिकारी द्वारा लागू आदेश की अवज्ञा करने से जुड़ी आईपीसी की धारा 188 के तहत तोगड़िया के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील करने आज आया था, लेकिन विहिप नेता अपने आवास पर नहीं मिले।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शहर के थलतेज इलाके के निवासी तोगड़िया आज सुबह पालदी इलाके में विहिप मुख्यालय से एक ऑटोरिक्शा में चढ़े थे और तभी से लापता हैं।