Breaking News

कटरीना कैफ ने अपने बर्थडे से ठीक एक दिन पहले किया ये काम , विकी कौशल को नही हो रहा विश्वास

टरीना कैफ अपने 40वें बर्थडे से ठीक एक दिन पहले वह विकी कौशल के साथ मुंबई से बाहर रवाना हो गई हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि वह अपना ये बर्थडे कहां सेलिब्रेट करेंगी। कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

कटरीना कैफ और विकी कौशल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यूं तो कटरीना कैफ की फेवरेट जगहों में मालदीव हमेशा ही शामिल रहा है, लेकिन यह साफ नहीं है कि वह मालदीव जा रही हैं या फिर इस बार किसी और डेस्टिनेशन को उन्होंने अपनी बकेट लिस्ट से चुना है। कमेंट सेक्शन की बात करें तो एक यूजर ने लिखा, “मुझे पता है कि वो दोनों मालदीव जा रहे हैं, वजह ये कि दोनों ही फ्लाइट में मेरे सामने वाली सीट पर बैठे हुए हैं।”

कटरीना कैफ ने जहां फ्लॉवरी टॉप और डेनिम जींस पहनी हुई थी वहीं विकी कौशल ट्रैक सूट में नजर आए। विकी कौशल ने सिर पर कैप और काला चश्मा भी लगा रखा था।

About News Room lko

Check Also

प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट शिबाशीष सरकार ने ओटीटी एडिशन के साथ “टॉयफ़ा 2023” को किया रीलॉन्च

मुंबई। मिस्टर शिवाकुमार सुंदरम (सीईओ- पब्लिशिंग) और बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ...