Breaking News

विकी कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 7वें दिन कमाए इतने करोड़, फैस को नहीं आ रही ज्यादा पसंद

अभिनेता विकी कौशल (Vicky kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।

सर्राफा व्यापारी से 50 किलो चांदी की लूट का मामला, इंस्पेक्टर और दरोगा गिरफ्तार, दरोगा के सरकारी आवास से चांदी बरामद

अभी तक फिल्म ने एक भी दिन दो डिजिट में कमाई नहीं की है और फिल्म का कलेक्शन गिरता ही जा रहा है। सातवें दिन फिल्म का कलेक्शन अभी तक का सबसे लोएस्ट हो सकता है।

विकी कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने 7वें दिन कमाए इतने करोड़

सारा अली खान और विकी कौशल की इस फिल्म ने 6 दिन में 34.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं सातवें दिन फिल्म की कमाई और भी सुस्त हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 7वें दिन करीब 3.25 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाएगी। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 38 करोड़ रुपये से कम ही रहेगा।

बता दें कि ‘जरा हटके जरा बचके’, साल 2023 की 10वीं बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। वहीं इस लिस्ट में इससे पहले पठान, किसी का भाई किसी की जान, तू झूठी मैं मक्कार, फास्ट 10, भोला, एंट मैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया, दे केरल स्टोरी, गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी और शहजादा शुमार हैं। गौरतलब है कि जरा हटके जरा बचके में विकी कौशल तो तारीफ लूट रहे हैं, लेकिन सारा की एक्टिंग को दर्शकों ने नकार दिया है।

पहला दिन: 5.49 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 7.20 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 9.90 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 4.14 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 3.87 करोड़ रुपये
6वां दिन: 3.51 करोड़ रुपये
7वां दिन: 3.25 करोड़ रुपये

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...